एनआईआईटी में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी पाने के लिए 2,627 कोरड़ रुपए खर्च करेगी: बीपीईए

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 01:03 AM (IST)

नई दिल्ली: बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (बीपीईए) ने बड़ा फैसला लिया है। एशिया की सबसे आईटी सेवा कंपनी एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज में करीब 30 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 2,627 करोड़ रुपये में करेंगे। बीपीईए का कहना है कि कंपनी यह अधिग्रहण एनआईआईटी लिमिटेड और उससे जुड़ी अन्य प्रवर्तक इकाइयों से करेगी।

इस सौदे के बाद बीपीईए कंपनी एनआईआईटी के सार्वजनिक शेयरधारकों से खुली पेशकश के तहत 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी। इस तरह सौदे का कुल मूल्य 4,890 करोड़ रुपये होगा। एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज ने बंबई शेयर बाजार को सूचना दी है कि बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया से संबद्ध कोषों ने एनआईआईटी लि. और अन्य प्रवर्तक इकाइयों से 1,394 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर करीब 1.88 करोड़ शेयरों की खरीद के लिए पक्का करार किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News