निफ्टी-सैंसेक्स में मजबूती, सैंसेक्स 155 अंक उछला

Thursday, Dec 29, 2016 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्लीः आज काफी समय तय सीमित दायरे में रहने के बाद बाजार में हरकत देखने को मिली। सैंसेक्स करीब 155.5 अंक यानि 0.5 फीसदी बढ़कर 26,366 के स्तर पर बंद हुआ है तो निफ्टी में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 69 अंक की मजबूती के साथ 8,103.6 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.5 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है।

मेटल-ऑटो में मजबूती
मेटल, ऑटो, आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त दिखी है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

फार्मा-कैपिटल गुड्स में मामूली गिरावट
बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 18,033 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है, लेकिन प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1.7 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.6 फीसदी और पावर इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती आई है। फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में आज दबाव दिखा है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट आई है।

टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी के शेयर्स बढ़े
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, बीपीसीएल, यस बैंक, आयशर मोटर्स, बॉश, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी और टीसीएस 4-1.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, एलएंडटी, अरविंदो फार्मा, इंफोसिस और गेल 1.4-0.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
 

अदानी पावर, वैबको इंडिया के शेयर्स उछले
मिडकैप शेयरों में नाल्को, पेज इंडस्ट्रीज, पीरामल एंटरप्राइजेज, एमएंडएम फाइनेंशियल और अदानी पावर सबसे ज्यादा 5.8-4.3 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में वैबको इंडिया, आईएफसीआई, कोहिनूर फूड्स, भारतीय इंटरनेशनल और सिग्निटी टेक सबसे ज्यादा 14.5-8.4 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

Advertising