नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, निफ्टी ने फिर मारी बाजी

Monday, Sep 18, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई और खुलते ही निफ्टी ने आज रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 151.15 अंक यानि 0.47 फीसदी बढ़कर 32,423.76 पर और निफ्टी 67.70 अंक यानि 0.67 फीसदी बढ़कर 10,153.10 पर बंद हुआ है। 2 अगस्त के बाद अपने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए निफ्टी 10150 के पार निकल गया। आज सैंसेक्स 89 अंक बढ़कर 32361 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 48 अंक की तेजी के साथ 10133 अंक पर खुला था।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में उछाल
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी तक उछलकर 25,047 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.25 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 1.8 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.75 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.5 फीसदी की उछाल देखने को मिली है।

Advertising