शेयर बाजार में मंदी का दौर जारी, निफ्टी 9800 के नीचे खुला

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार की आज सपाट शुरुआत हुई। सैंसेक्स 57 अंक बढ़कर 31216 अंक पर और निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। निफ्टी 0.01 फीसदी बढ़कर 9736 अंक पर खुला। खुलते बाजार ऊपरी स्तर पर टिकने में नाकामयाब रहा और सैंसेक्स-निफ्टी में गिरावट बढ़ गई। फिलहाल सैंसेक्स 47 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 31,113 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 25 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 9,711 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में गिरावट का कारण
बाजार में जारी इस गिरावट की मुख्य वजह फॉरेन इन्वैस्टर्स निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली और रुपए की कमजोरी है। इसके अलावा फिस्कल डैफेसिट बढऩे का खतरा, जियो पॉलिटिकल टैंशन और एफ. एंड ओ. की एक्सपायरी भी बाजार में उतार-चढ़ाव की बड़ी वजह हैं। पहले क्वार्टर में भारत की जी.डी.पी. ग्रोथ में सुस्ती की वजह से फॉरेन इन्वैस्टर्स भारतीय मार्कीट से अपनी इन्वैस्टमैंट निकाल रहे हैं, वहीं एशियन डिवैल्पमैंट बैंक (ए.डी.बी.) ने चालू फाइनैंशियल ईयर 2017-18 के लिए भारत का जी.डी.पी. ग्रोथ अनुमान 0.4 फीसदी घटाकर 7 फीसदी कर दिया है। इससे इन्वैस्टर्स का सैंटीमेट बिगड़ा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
शुरुआत में अच्छी तेजी दिखाने के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, ऑटो, मीडिया, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 23,750 के करीब आ गया है। हालांकि आई.टी. और एफ.एम.सी.जी. शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।

टॉप गेनर्स
टेक महिंद्रा, टी.सी.एस., भेल, ल्यूपिन

टॉप लूजर्स
अदानी पोटर्स, गेल, ओ.एन.जी.सी., एशियन पेंट्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News