बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 41599 के ऊपर पहुंचा Sensex

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 05:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव में कमी आने के साथ ही तेल की कीमतों में जारी गिरावट से बने सकारात्मक रुख के बल पर वैश्विक स्तर पर हुई लिवाली के साथ कदमताल करते हुये घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहा। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 147.37 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 41 अंक चढ़ गया।

PunjabKesari

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 147.37 अंक चढ़कर 41,599.72 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 40.90 अंक बढ़कर 12,256.80 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर देखा गया जिससे बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत चढ़कर 15,158.92 अंक पर और स्मॉलकैप 0.42 प्रतिशत उठकर 14,147.64 अंक पर रहा। बीएसई में टेलीकॉम की 0.61 प्रतिशत और कंज्यूमर ड्यूरेबल की 0.16 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर सभी समूह बढ़त में रहे। इसमें रियलटी में सबसे अधिक 1.86 प्रतिशत, धातु में 1.20 प्रतिशत और ऑटो में 0.81 प्रतिशत की तेजी रही। 

PunjabKesari

बीएसई में 2,729 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1,428 बढ़त में और 1,127 गिरावट में रहे जबकि 174 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार मिलेजुले खुले जबकि यूरोप और एशिया के अधिकांश प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.04 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.22 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.47 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.27 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.91 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत उतर गया। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News