NHPC, ENGIE ने गुजरात में 200 मेगावाट की दो सौर परियोजनाओं के लिए समझौता किया

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2024 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी स्वामित्व वाली एनएचपीसी और ऊर्जा समाधान प्रदाता ईएनजीआईई ने शुक्रवार को 200 मेगावाट की दो सौर परियोजनाओं के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ पीपीए पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। एनएचपीसी ने एक बयान में कहा कि उसने खावड़ा में गुजरात राज्य विद्युत निगम के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क में 200 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना के लिए जीयूवीएनएल के साथ एक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। 

इस परियोजना की अनुमानित वित्तीय लागत 846.66 करोड़ रुपए होंगी। परियोजना के 15 महीने में पूरा होने का अनुमान है। बयान में कहा गया कि ईएनजीआईई के लिए यह गुजरात में चौथी सौर परियोजना होगी। उसने 200 मेगावाट सौर पीवी परियोजना के लिए पीपीए पर हस्ताक्षर किए हैं। भाषा पाण्डेय
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News