18 घंटे में 25KM लम्बी सड़क बना NHAI ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, नितिन गडकरी ने की तारीफ

Sunday, Feb 28, 2021 - 12:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हालही में 25.54 किलोमीटर सड़क चंद घंटे में बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आपको बता दें 25.54km की सिंगल लेन सड़क NH-52 पर विजयपुर और सोलापुर के बीच बनाई गई है। वहीं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस खबर को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर सराहना करते हुए बताया कि यह रिकॉर्ड लिम्बा बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुई है।

NHAI ने विजयपुर और सोलापुर के बीच NH-52 पर सिंगल लेन 25.54km की सड़क केवल 18 घंटे में बनाकर तैयार कर दी। आपको बता दें ये हाईवे बेंगलुरु-विजयपुरा-औरंगाबाद-ग्वालियर कॉरिडोर का हिस्सा है। सोलापुर-विजापुर राजमार्ग यात्रियों के लिए यात्रा के समय को काफी कम कर देगा और सड़क सुरक्षा को भी बढ़ाएगा।

गडकरी ने सड़क बनाने वाली टीम को दी बधाई
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इस सड़क को बनाने वाली कंपनी और उसके कर्मचारियों को बधाई दी। आपको बता दें इस सड़क को बनाने में 500 कर्मचारी काम कर रहे है। जो 110 किमी हाईवे का निर्माण करेंगे। वहीं इस हाईवे का निर्माण 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।

jyoti choudhary

Advertising