बैंक गारंटी को लेकर आइडिया और वोडाफोन के लिए राहत की खबर!

Wednesday, May 30, 2018 - 12:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन मर्जर की एक और रुकावट दूर होने वाली है। जानकारी के मुताबिक बैंक गारंटी को लेकर सरकार आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन को बड़ी राहत दे सकती है। अब दोनों को अलग-अलग बैंक गारंटी नहीं देनी होगी। सिर्फ आइडिया सेल्युलर को बैंक गारंटी देनी होगी। आइडिया सेल्युलर को 2,100 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी चुकानी होगी। वहीं, अगर दोनों कंपनियों को गारंटी देनी होती तो रकम 10,000 करोड़ रुपए होती।

टेलीकॉम विभाग 7-10 दिन में बैंक गारंटी की मांग कर सकता है। बैंक गारंटी देने के बाद डील को मंजूरी मिल जाएगी। गौरतलब है कि दोनों कंपनियों को एफडीआई बढ़ाने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। पिछले बुधवार को दोनों कंपनियों ने विलय के लिए दूरसंचार विभाग में आवेदन किया था।

jyoti choudhary

Advertising