JK हाऊस की बिक्री में नया मोड़, सिंघानिया भी विरोध में

Saturday, Jun 03, 2017 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्ली: जे.के. हाऊस को रेमंड के प्रमोटर्स और एक्सटैंडेड फैमिली को ‘कौडिय़ों’ के दाम में बिक्री के प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। इस प्रपोजल पर विचार के लिए अगले हफ्ते होने वाली रेमंड की ए.जी.एम. से पहले कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरैक्टर (सी.एम.डी.) गौतम हरि सिंघानिया ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर वह इस प्रपोजल के विरोध में हैं और इसके खिलाफ  वोट करेंगे।

पिछले हफ्ते प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म इंस्टीच्यूशनल इन्वैस्टर एडवाइजरी सॢवसेस (आई.आई.ए.एस.) ने इस प्रपोजल पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि रेमंड के प्रमोटर्स और उनकी एक्सटैंडेड फैमिली कम्पनी से उसकी प्रीमियम प्रॉपर्टी कौडिय़ों के दाम में खरीदने की कोशिश कर रही है, जिससे कम्पनी और उसके शेयर होल्डर्स को 650 करोड़ रुपए का नुक्सान होने की आशंका है।

रेमंड ने कहा कि कम्पनी, लेजर (पट्टा रखने वालों) और ऑक्यूपैंट्स के बीच 2007 में त्रिपक्षीय एग्रीमैंट हुआ था, जिससे रिलेटेड पार्टीज थीं जिन्हें मौजूदा मार्कीट प्राइस से काफी डिस्काऊंट पर अपार्टमैंट की पेशकश की गई थी, जिससे कम्पनी शेयरहोल्डर्स को खासा नुक्सान होगा।

Advertising