टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर लांच, कीमत 25.92 लाख रुपए

Tuesday, Nov 08, 2016 - 01:38 PM (IST)

नई दि‍ल्‍लीः टोयोटा ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी फॉर्च्यूनर को दो वेरि‍एंट्स में लांच कर दिया है। कंपनी ने बेस पैट्रोल मैनुअल वेरि‍एंट की शुरुआती कीमत 25.92 लाख रुपए रखी है जबकि‍ टॉप-ऐंड डीजल ऑटोमैटि‍क वेरि‍एंट की कीमत 31.12 लाख रुपए रखी गई है। टोयोटा की नई फॉर्च्‍यूनर को पि‍छले साल थाईलैंड में पेश कि‍या गया था। टोयोटा इनोवा क्रि‍स्‍टा के बाद यह दूसरी प्रीमि‍यम एसयूवी को लांच कि‍या है।

नई फॉर्च्यूनर पहले के मुकाबले काफी स्लीक और स्पोर्टी है। अब इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी टेल लैंप मिलेगा। साथ ही सेफ्टी के लिहाज से भी अब इसमें 7 एयरबैग और स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

इसे पेश करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक अकीतो ताचीबाना ने कहा कि फॉर्च्यूनर हमारा भारत में सबसे लोकप्रिय मॉडल है। हमें उम्मीद है कि इसका नया संस्करण भी लोगों को पसंद आएगा।

टोयोटा फॉर्च्‍यूनर: पैट्रोल वेरि‍एंट के फीचर्स
2016 टोयोटा फॉर्च्‍यूनर को दोनों पैट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश कि‍या गया है। इंजन : 2.7 लीटर 4 सि‍लेंडर
पावर : 164 बीएचपी 
टॉर्क : 245 एनएम
5 स्‍पीड मैनुअल, 6 स्‍पीड ऑटोमैटि‍क ट्रांसमि‍शन

टोयोटा फॉर्च्‍यूनर : डीजल वेरि‍एंट के फीचर्स
इंजन : 2.8 लीटर 4 सि‍लेंडर
पावर : 174.5 बीएचपी 
टॉर्क : 420 एनएम (मैनुअल), 450 एनएम (ऑटोमैटि‍क) 
6 स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटि‍क ट्रांसमि‍शन

इंटि‍रि‍यर फीचर्स
नई एसयूवी को मॉर्डन लुकिंग कैबि‍न के पास पेश किया है। इसमें लेदर सीट्स के साथ प्रीमि‍यम मैटि‍रि‍यल के साथ इंटि‍रि‍यर को डि‍जाइन कि‍या गया है। ऑडि‍यो कनेक्‍टि‍वि‍टी के साथ टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सि‍स्‍टम, एबीएन्‍ट लाइटिंग, मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टीयरिंग व्‍हील के साथ पैडल शि‍फ्टर्स, ऑटोमैटि‍क क्‍लाइमेंट कंट्रोल, इलैक्‍ट्रि‍क टेलगेट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Advertising