डेयरी उद्योग के लिए शुरू होगी नई योजना

Thursday, Nov 29, 2018 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्ली : किसानों की आमदनी दोगुनी करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए केन्द्रीय कृषि एवं किसान मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार डेयरी प्रसंस्करण एवं अवसंरचना विकास कोष (डी.आई.डी.एफ.) शुरू करने की तैयारी कर रही है।  उन्होंने बताया कि सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं व किसानों की आय बढ़ाने के लिए खेती आधारित गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया है। सरकार डी.आई.डी.एफ . शुरू करने की तैयारी कर रही है और इसे इसी वर्ष आरंभ कर दिया जाएगा।

50,000 गांवों में 95 लाख दूध उत्पादक होंगे लाभान्वित उन्होंने बताया कि इस योजना से 50,000 गांवों में 95 लाख दूध उत्पादकों के लाभान्वित होने की उम्मीद है। साथ ही अनेक कुशल, अद्र्धकुशल एवं अकुशल लोगों को परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। योजना में दुग्ध उत्पादन से लेकर उसके विपणन तक की अनेक गतिविधियों में उद्यमियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।  3,31,314 डेयरी इकाइयां की गईं स्थापित इसके अंतर्गत अब तक 3,31,314 डेयरी इकाइयां स्थापित की गई हैं जिनके लिए 1,401.96 करोड़ रुपए की सबसिडी दी गई है। इसके अलावा राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (एन.पी.डी.डी.) तथा राष्ट्रीय डेयरी योजना के पहले चरण जैसे कार्यक्रमों का संचालन संबंधित राज्य सरकारों के माध्यम से सहकारी दुग्ध संगठन और दुग्ध महासंघ कर रहे हैं। 

Isha

Advertising