ओमान वीजा प्राप्त करने के नए नियम लागू

Friday, Mar 23, 2018 - 05:13 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर: गत वर्ष ओमान ने भारत, चीन और रूस के उन नागरिकों, जिनके पास संयुक्त राज्य अमरीका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और शेंगेन स्टेट्स का वीजा है, को आकर्षित करने के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी थी। जानकारी के अनुसार रॉयल ओमान पुलिस ने गत माह घोषणा की थी कि टूरिस्ट और एक्सप्रैस ओमानी वीजा प्राप्त करने के लिए आवेदक 21 मार्च से उनकी आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अथारिटी ने कहा कि सॢवस डैस्क पर फिजीकल एप्लीकेशन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

23 अप्रैल से शुरू होगी मुम्बई-बाली नॉन-स्टॉप फ्लाइट
लम्बे समय से प्रतीक्षित मुम्बई-बाली नॉन-स्टॉप फ्लाइट 23 अप्रैल से शुरू हो रही है। यह फ्लाइट इंडोनेशिया की एयरलाइंस गरुडा इंडोनेशिया डेनपासर हवाई अड्डे से शुरू करेगी। गरुडा इंडोनेशिया शुरूआत में मुम्बई से बाली के बीच सप्ताह में 2 उड़ानें सोमवार और वीरवार को संचालित करेगा। 28 मई से तीसरी उड़ान भी शुरू करेगा।

Punjab Kesari

Advertising