200 रुपए के बाद अब यह नोट करेगा वापसी!

Monday, Aug 28, 2017 - 01:58 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद सरकार ने पुराने 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। सरकार ने इन नोटों की जगह 2000, 500, 200 और 50 के नए नोटों को जारी किया। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि हजार के नए नोटों की छपाई का काम जल्द ही शुरु हो सकता है। नोटबंदी के वक्त पहले से प्रचलन में मौजूद 1000 के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। नोटबंदी के दिनों से ही बाजार में हजार के नोटों की कमी महसूस की जा रही है।

होंगे नए सुरक्षा फीचर्स
नए एक हजार के नोट छोटे साइज के होंगे और उनमें अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स होंगे, जिसे आसानी से नकल नहीं किया जा सकेगा। 500 व 2000 रुपए के नोट के बीच कोई नोट नहीं होने की वजह से लोगों को छुट्टे की कमी महसूस हो रही थी। नए नोट जारी होने के बाद व्यापारियों समेत ग्राहकों को भी बड़ी राहत होगी। हजार रुपए के नए नोट में सुरक्षा के उच्चतम मानक तय किए गए हैं। बताया जा रहा है कि 1000 रुपए के नए नोट 500 रुपए के मौजूदा नोट के आसपास के आकार के होंगे। 

Advertising