बाजार में आया 100 रुपए का नया नोट, ऐसे करें असली और नकली की पहचान

Tuesday, Sep 18, 2018 - 08:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 100 रुपए का नया नोट ग्राहकों को जारी करना शुरू कर दिया है। 100 रुपए का नया नोट बैंगनी रंग का है। यह नया नोट महात्मा गांधी सीरीज में जारी हुआ है। इस नोट के पीछे गुजरात की 'रानी की वाव' की फोटो लगी है। नए नोट के जारी होने के साथ ही पुराने नोट की वैधता भी बरकरार रहेगी।


RBI स्टाफ को मिले नए नोट
आरबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बैंगनी रंग वाले 100 रुपए के नए नोट सबसे पहले आरबीआई स्टाफ को दिए गए। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा में इन नोटों की गड्डियां भेजी गईं। दूसरे बैंकों में भी नए नोट भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेक‍िन जब कोई भी नया नोट बाजार में आता है, तो इनके नकली नोट भी बाजार में आने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप 100 रुपए के नए नोट को पहचान लें, ताकि जब भी आपके हाथ में यह नया नोट आए, तो आप असल-नकल की पहचान कर सकें।


नोट के आगे वाले भाग में ये हैं फीचर्सः
नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तखत होंगे। 
देवनागरी में 100 लिखा हुआ है।
नोट के केंद्र में महात्मा गांधी की तस्वीर है।
छोटे अक्षरों में 'RBI', 'भारत', 'India' और '100' लिखा हुआ है।
इस पर सिक्योरिटी थ्रेड भी लगाई गई है। इसमें कलर श‍िफ्ट भी है। जब नोट को मोड़ेंगे, तो थ्रेड का रंग हरे से नीला हो जाता है।
इसके अलावा गवर्नर का दस्तखत शपथ के साथ और RBI का प्रतीक चिह्न भी महात्मा गांधी की फोटो के दाएं भाग में अंक‍ित है।
अशोक स्तंभ भी दाईं तरफ अंक‍ित है।



नोट के पीछे हैं ये फीचर्सः
नोट के पीछे प्रिंटिंग का साल दर्ज होगा।
स्वच्छ भारत का लोगो इसके मिशन के साथ अंक‍ित है।
रानी की वॉव अंक‍ित है।
देवनागरी में 100 लिखा हुआ है। 

Supreet Kaur

Advertising