वोडाफोन का 5g का ऐलान, समयसीमा तय नहीं

Monday, Mar 20, 2017 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने सोमवार को आइडिया सेल्यूलर के साथ विलय का ऐलान कर दिया है। विलय के बाद यह कंपनी देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी बन जाएगी। फिलहाल भारती एयरटेल 28 करोड़ ग्राहकों से साथ नंबर वन पर थी।

विटोरिओ कोलाओ का ऐलान
इस बीच, वोडाफोन के सीईओ विटोरिओ कोलाओ ने बड़ा ऐलान किया है कि दोनों कंपनियां मिलकर भारत में जल्द ही 5जी सेवा लांच करेंगी।

- कोलाओ ने कहा कि दोनों कंपनियां मिलकर देश में 4जी सर्विस को बेहतर बनाएंगी।
- उन्होंने कहा कि न कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला होंगे। उन्होंने कहा, 'नई कंपनी का चेयरमैन नामित किए जाने से मैं बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'
- बीएससी में की गई एक फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इस विलय के बाद संयुक्त इकाई में इसके पास 45 फीसदी शेयर्स होंगे। इस विलय के बाद यह संयुक्त उपक्रम देश की सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर सामने आएगा। रेवन्यू में इसकी हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी होगी और 38 करोड़ से ज्यादा इसके ग्राहक होंगे।

आपको बता दें कि वायरलेस सब्सक्राइबर के आधार पर वोडाफोन दूसरे और आइडिया तीसरे नंबर पर है। यह मर्जर एयरटेल और रिलायंस जियो और एयरटेल को पीछे छोड़ देने में सक्षम है।
 

Advertising