नई ई-वाणिज्य नीति होगी बेहतर: DPIIT सचिव

Friday, Oct 04, 2019 - 06:37 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने शुक्रवार को आश्वासन दिया कि नई ई-वाणिज्य नीति अच्छी और बेहतर होगी। नई नीति अभी तैयारी की प्रक्रिया में है। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव गुरुप्रसाद महापात्रा ने भारत आर्थिक सम्मेलन में कहा कि डेटा तथा खुदरा स्टोर और ई-वाणिज्य कंपनियों के बीच समान अवसर आदि जैसे मुद्दे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम नई नीति पर काम कर रहे हैं जो अधिक विस्तृत है लेकिन मैं आवश्वस्त कर सकता हूं कि नई नीति अच्छी और बेहतर होगी।'' उन्होंने कहा कि भारत सरकार जब भी कोई नीति तैयार करती है, उसे देश में हर संबंधित पक्षों की बातें सुननी होती हैं। 

महापात्रा ने कहा कि यदि किसी नीति का असर सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि यहां आने को इच्छुक एशियाई एवं विदेशी निवेशकों पर भी पड़ता है तो सरकार को सभी संबंधित पक्षों के साथ परामर्श करना होता है। उन्होंने कहा कि डेटा से संबंधित मुद्दों को लेकर अलग-अलग देशों का अलग-अलग रुख होता है। जब कोई सरकार संपूर्ण तरीके से कुछ करने का निर्णय लेती है तो उसे बड़े स्तर पर संबंधित पक्षों से परामर्श करना होता है। अभी यही किया जा रहा है।

jyoti choudhary

Advertising