सीसीआई के नए प्रमुख की खोज शुरू

Saturday, May 19, 2018 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने उचित व्यापार व्यवहार नियामक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के नए प्रमुख के लिए खोजबीन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मौजूदा सीसीआई प्रमुख डी.के. सीकरी का कार्यकाल इस साल अंत तक समाप्त हो रहा है।कार्पोरेट कार्य मंत्रालय ने सीसीआई प्रमुख के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए कहा है कि नए सीसीआई प्रमुख को एकमुश्त 4.5 लाख रुपए का मासिक वेतन दिया जाएगा। लेकिन वह मकान और कार के लिए पात्र नहीं होगा।

सीकरी सीसीआई के तीसरे चेयरमैन हैं, उन्होंने जनवरी 2016 में इस पद को संभाला था। उन्होंने इससे पहले इस पद पर रहे पूर्व नौकरशाह अशोक चावला का स्थान लिया था। सीकरी का ढाई साल का कार्यकाल, 65 साल की आयु हो जाने पर इस साल जुलाई में समाप्त हो रहा है। इस पद को भरने के लिए कार्पोरेट कार्य मंत्रालय ने पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 2 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को हाल के दिनों में काफी महत्व मिला है। विलय एवं अधिग्रण के सौदों में उसकी मंजूरी की आवश्यकता होती है। वह अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में अनुचित व्यापार व्यवहार और साठगांठ के प्रयासों पर नजर रखता है।

Supreet Kaur

Advertising