इक्विटी म्यूचुअल फंड में मार्च में शुद्ध रूप से 28,463 करोड़ रुपए का निवेश, पर बांड से हुई निकासी

Friday, Apr 08, 2022 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्लीः इक्विटी म्यूचुअल फंड को लेकर निवेशकों में आकर्षण बना हुआ है। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली के बीच इक्विटी म्यूचुअल फंड में मार्च महीने में शुद्ध रूप से 28,463 करोड़ रुपए का निवेश आया। यह लगातार 13वां महीना है जब शुद्ध प्रवाह बढ़ा है। उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध रूप से 19,705 करोड़ रुपए लगाए गए थे जबकि जनवरी में यह आंकड़ा 14,888 करोड़ रुपए और दिसंबर, 2021 में 25,077 करोड़ रुपए था।

इक्विटी यानी शेयर में निवेश से जुड़ी योजनाओं में शुद्ध रूप से निवेश मार्च, 2021 से ही बढ़ रहा है। यह निवेशकों के बीच ऐसी योजनाओं को लेकर सकारात्मक धारणा को बताता है। इससे पहले, इन योजनाओं से जुलाई, 2020 से लेकर फरवरी, 2021 तक लगातार पैसे निकाले गए थे। आंकड़ों के अनुसार, वहीं बांड और प्रतिभूतियों के मामले में पिछले महीने शुद्ध रूप से 1.15 लाख करोड़ रुपए निकाले गए। जबकि फरवरी में इसमें शुद्ध रूप से 8,274 करोड़ रुपए लगाए गए थे। 

कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड उद्योग से मार्च महीने में शुद्ध रूप से 69,883 करोड़ रुपए निकाले गए, जबकि इससे पिछले महीने में 31,533 करोड़ रुपए लगाए गए थे। निकासी की वजह से उद्योग की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां मार्च के अंत में घटकर 37.7 लाख करोड़ रुपए रहीं, जो फरवरी के अंत में 38.56 लाख करोड़ रुपए थीं। 

jyoti choudhary

Advertising