नेस्ले का शुद्ध लाभ 11% बढ़कर 438 करोड़ रुपए; नए संयंत्र पर निवेश करेगी 700 करोड़ रुपए

Saturday, Aug 03, 2019 - 12:03 AM (IST)

नई दिल्लीः दैनिक उपयोग के सामान बनाने वाली नेस्ले इंडिया का शुद्ध लाभ जून में समाप्त तिमाही में 10.83 प्रतिशत बढ़कर 437.84 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में उसे 395.03 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

नेस्ले ने घोषणा की है कि वह गुजरात के साणंद में नए कारखाने की स्थापना पर 700 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। नेस्ले इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि नए कारखाने में विभिन्न तरह के नूडल ‘मैगी' बनाए जाएंगे। इससे 400 लोगों को रोजगार मिलेगा, जिसमें आधी हिस्सेदारी महिलाओं की होगी।

Pardeep

Advertising