नेपाल में विदेशी कंपनियों ने 13.5 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई

Saturday, Mar 04, 2017 - 05:46 PM (IST)

काठमांडो: नेपाल में आयोजित निवेश सम्मेलन में छह देशों की कंपनियों ने रिकार्ड 13.5 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। इसमें सर्वाधिक 8.3 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता चीन की कंपनियों की आेर से है। भारत की तरफ से 31.7 लाख डॉलर के निवेश का संकल्प जताया गया है। विदेशी निवेशकों ने नेपाल में निवेश को लेकर जो रूचि जताई है, वह देश में के पिछले साल के अनुमानित 21 अरब डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आधारे से अधिक है।

दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के अंत में छह चीनी कंपनियों ने 8.3 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता जताई। यह कुल निवेश प्रतिबद्धता का 61 प्रतिशत है। चीनी कंपनियों ने पनबिजली, स्मार्ट ग्रिड, हवाईअड्डा और रेलवे से लेकर सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और खनिज समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश में रूचि दिखाई है।  इसके अलावा, बांग्लादेश, जापान, ब्रिटेन, श्रीलंका और भारत की कंपनियों ने भी निवेश की प्रतिबद्धता जताई। उद्योग मंत्री नबीन्द्र राज

Advertising