नेपाल ने बैन किए 200 से लेकर 2000 के भारतीय नोट, बताई ये वजह

Friday, Dec 14, 2018 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्लीः पड़ोसी देश नेपाल ने भारतीय मुद्रा के चलन पर रोक लगा दी है। दो साल पहले भारत सरकार ने देश में नोटबंदी की थी और अब नेपाल ने 100 रुपए से अधिक के भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा दी है। नेपाल की कैबिनेट ने तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू करने का आदेश दिया है।

इन करेंसी नोटों पर लगाया प्रतिबंध
नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अब 100 रुपए से ज्यादा के नोट यानी 200, 500 और 2000 रुपए का नोट ना रखें यानी नेपाल में अब 100 रुपए तक के ही भारतीय नोट मान्य होंगे।

इस वजह से लगाई रोक
नेपाल सरकार 2020 में 'विजिट नेपाल ईयर' मनाने की तैयारी कर रहा है। सरकार को उम्मीद है कि इस दौरान काफी संख्या में विदेशी पर्यटक देश में आएंगे। करीब 20 लाख पर्यटकों के नेपाल पहुंचने का अनुमान है। इनमें ज्यादातर भारतीय शामिल होंगे। नेपाल सरकार के इस फैसले से वहां जाने वाले लाखों भारतीय पर्यटकों और भारत में काम करने वाले नेपाली नागरिकों पर असर पड़ेगा।

यहां पर 100, 50, 20, 10 और 5 रुपए के भारतीय नोट पहले की तरह चलते रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि जो नए नोट भारत सरकार ने जारी किए हैं, उनका साइज हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि नेपाल सरकार ने किन कारणों के चलते इन नोटों पर बैन लगाया है। मालूम हो कि यह सभी नोट नोटबंदी के बाद शुरू किए गए थे।

jyoti choudhary

Advertising