‘सरकारी बैंकों का संचालन बेहतर करने के लिये नायक समिति के सुझावों पर अमल की जरूरत’

Saturday, Feb 23, 2019 - 10:57 AM (IST)

नई दिल्लीः मुख्य आर्थिक सलाहकार के.वी.सुब्रमण्यम ने बैंकिंग क्षेत्र में कंपनी संचालन बेहतर करने के लिये पी.जे.नायक समिति के कुछ सुझावों का क्रियान्वयन करने की शुक्रवार को वकालत की। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में कंपनी संचालन को सही किये जाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि नायक समिति के कुछ सुझावों पर अमल किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ और सुझावों पर अमल किये जाने की जरूरत है। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि उदाहरण के लिये सरकार ने वाणिज्यिक पहलुओं में दखल दिये बिना सरकारी बैंकों को स्वतंत्रता से काम करने देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति जाहिर की है, जो कि निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण है।’’

सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘सुझावों में से कुछ को अभी भी संस्थागत किये जाने की जरूरत है। नायक समिति के कुछ सुझावों पर इस लिये विचार किया जाना चाहिये ताकि बैंक पहले की तरह फोन पर निर्देशित होने की बजाय स्वतंत्रता से वाणिज्यिक परिचालन करें। यदि आप उन्हें संस्थागत नहीं करते हैं तो जोखिम होंगे।’’ समिति के सुझावों के क्रियान्वयन के समय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा।

Isha

Advertising