बजट में आवास क्षेत्र में मांग बढ़ाने, कारोबार सुगमता के उपायों की जरूरत: क्रेडाई

Wednesday, Jul 03, 2019 - 05:29 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट क्षेत्र ने आम बजट में ऐसे कदम उठाने का सुझाव दिया है जिससे आवासीय इकाइयों की मांग बढ़े और क्षेत्र में नकदी के प्रवाह में सुधार हो। इस क्षेत्र के एक प्रमुख संगठन ने इसके लिए घर खरीदने वालों को अतिरिक्त कर लाभ दिए जाने और उद्यमों के लिए कारोबार सुगमता बढ़ाने के उपाय किए जाने पर बल दिया है। रियल एस्टेट डिवैल्परों के संगठन कंफैडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डिवैल्पर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया (क्रेडाई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जक्ष्य शाह ने बजट से पहले एक विशेष बातचीत में यह बात कही।      

उन्होंने कहा, ‘‘रियल एस्टेट क्षेत्र में जो मंदी आनी थी, स्थिरता आनी थी, नीतिगत सुधार होने थे, रेरा और जी.एस.टी. को लेकर जो फैसले लिए जाने थे, वह सब कुछ हो चुका है। अब बाजार को आगे बढ़ाने की जरूरत है। रियल एस्टेट क्षेत्र को लेकर सरकार की मंशा भी अच्छी है। पिछले 10-15 सालों में जितना काम नहीं हुआ उतना इस सरकार ने किया है और उसका पूरा ध्यान इस क्षेत्र पर है। ऐसे में बजट में सरकार को क्षेत्र में कारोबार सुगमता के साथ-साथ तरलता बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि निवेशक इस क्षेत्र से गायब हो चुका है और मांग स्थिर बनी हुई है।’’
 

jyoti choudhary

Advertising