PM Vishwakarma योजना के लिए लगभग 26 मिलियन आवेदक

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 12:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत ने शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा मनाई, इस मौके पर केंद्रीय सरकार की प्रमुख योजना पीएम विश्वकर्मा (PM Vishwakarma) के कार्यान्वयन की जानकारी मिली, जो पिछले वर्ष पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की भलाई के उद्देश्य से शुरू की गई थी।

मुख्य आंकड़े

कुल आवेदन: 25.8 मिलियन
सफलता से पंजीकृत आवेदक: 2.37 मिलियन (तीन चरणों के सत्यापन प्रक्रिया के बाद)
प्राप्त टूलकिट प्रोत्साहन: लगभग 1 मिलियन पंजीकृत व्यक्तियों ने 15,000 रुपए तक के ई-वाउचर के माध्यम से आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए प्रोत्साहन प्राप्त किया है।

यह योजना पारंपरिक शिल्प और कारीगरी को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है और इससे अनेक लोगों को रोजगार और आधुनिक तकनीकों की सुविधा मिल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News