भारतीय रेल ने रचा इतिहास, देश में पहली बार एक भी ट्रेन नहीं हुई लेट

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 03:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के इतिहास में पहली बार सारी यात्री ट्रेनें अपने अंतिम गंतव्य पर समय से पहुंची हैं। कोरोना काल में यात्री गाड़ियों के बेहद कम दबाव के बीच भारतीय रेल ने बुधवार को यह अनोखा कारनामा कर दिखाया। बुधवार को कुल 201 यात्री गाड़ियां अपने गंतव्य पर पहुंची और खास बात यह रही कि सारी की सारी ट्रेनें सही समय पर पहुंचीं।

PunjabKesari

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर लिखा कि रेलवे सेवाओं को अभूतपूर्व स्तर पर ले जा रहा है। उन्होंने लिखा कि ट्रेनें फास्ट लेन में चल रही हैं। सेवाएं अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच रही हैं। भारतीय रेल ने 01 जुलाई को शत-प्रतिशत समय की पाबंदी हासिल कर इतिहास रच दिया है।

PunjabKesari

इससे पिछला रिकॉर्ड भी कोरोना काल में ही बना था। गत 23 जून को 99.54 प्रतिशत ट्रेनें समय से अपने गंतव्य पर पहुँची थीं। मात्र एक ट्रेन के पहुँचने में देरी होने से उस दिन 100 प्रतिशत का रिकॉडर् नहीं बन सका था। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News