NCLAT ने कहा, मैकडोनाल्ड्स और बख्शी को आपस में सुलझाए विवाद

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एन.सी.एल.ए.टी.) ने आज मैकडोनाल्ड्स और उसके अलग हो चुके भारतीय भागीदार विक्रम बख्शी को आपस में ही विवाद सुलझाने पर विचार करने को कहा।न्यायाधिकरण ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 30 अगस्त तय करते हुए मैकडोनाल्ड्स को यह भरोसा देने को कहा कि जब तक बातचीत चल रही है तब तक 169 रेस्टोरेंट्स पहले की तरह खुले रहेंगे।

दोनों पक्षों को 30 अगस्त तक यह तय कर लेना होगा कि वे मामले को आपस में सुलझाना चाहेंगे या नहीं। न्यायाधिकरण ने बख्शी को कहा, वह भी इस बात का भरोसा दें कि जब मैकडोनाल्ड्स के कार्यकारी बातचीत के लिए भारत आएंगे तो उनके खिलाफ भारत में दायर आपराधिक मामलों को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि मैकडोनाल्ड्स ने कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट लिमिटेड (सी.पी.आर.एल.) द्वारा संचालित 169 रेस्टोरेंट के लिए अनुबंध रद्द कर दिया था। सीपीआरएल मैकडोनाल्ड्स और बख्शी का संयुक्त उपक्रम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News