NBCC को भेल से मिला 65 करोड़ रुपए का आर्डर

Monday, Mar 02, 2020 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी ने सोमवार को कहा कि उसे झारखंड में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) से 64.83 करोड़ रुपए का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। एनबीसीसी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी नियामकीय सूचना में इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि भेल से मिले इस आर्डर को कंपनी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण प्रारूप के तहत पूरा करेगी। 

कंपनी ने कहा है कि आर्डर के तहत वह झारखंड में उत्तरी करणपुरा एसटीपीपी स्थित 660 मेगावाट प्रत्येक की तीन इकाइयों के लिए चिमनी बनाने का काम करेगी। इस पूरी परियोजना की लागत 64.83 करोड़ रुपए है।
 

jyoti choudhary

Advertising