नेशनल पेंशन सिस्टम को किया गया ऑनलाइन

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2016 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्लीः डिजिटल इकोनॉमी के साथ तालमेल बिठाते हुए अब नेशनल पेंशन सिस्टम यानि एन.पी.एस. को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। यही नहीं निवेश बढ़ाने के लिए इसे और आकर्षक बनाया जा रहा है।

यह नाम दिया गया
पेंशन रेगुलेटर पी.एफ.आर.डी.ए. ने नेशनल पेंशन सिस्टम को समय के हिसाब से ढालने और ज्यादा धार देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की है। इसे e-NPS नाम दिया गया है। जल्द ही ग्राहकों के लिए मोबाइल ऐप भी आएगा, जिसमें खाते की पूरी जानकारी बस एक क्लिक पर सामने आ जाएगी। यही नहीं आने वाले दिनों में ऑनलाइंन विड्रॉवल की सुविधा देने की भी तैयारी है।

2 तरह के होते हैं एनपीएस अकाउंट  
एनपीएस में दो तरह के अकाउंट होते हैं। टियर - 1 अकाउंट और टियर - 2 अकाउंट। जिसमें टियर - 1 अकाउंट अनिवार्य है, जबकि टियर - 2 अकाउंट वैकल्पिक है। टियर - 1 अकाउंट में कम से कम 500 रुपए प्रति महीने निवेश करना जरूरी है। टियर - 2 अकाउंट में टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है पर आप पैसे कभी भी निकाल सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News