सरकार ने वापस लिया फैसला-अब IRCTC को रेलवे को नहीं देना होगा कन्वीनिएंस फीस में हिस्सा

Friday, Oct 29, 2021 - 11:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रेलवे ने आज बड़ा फैसला लेते हुए  IRCTC पर अपने कन्वीनिएंस फीस के फैसले को वापस ले लिया है। IRCTC ने गुरुवार को एलान किया था कि कंपनी को रेलवे के साथ 50:50 के रेश्यो में कन्वीनिएंस फीस को शेयर करना होगा। दीपम सचिव ने ट्वीट इस बात की जानकारी दी है। 

सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, IRCTC ने 2020-21 के दौरान कन्वीनिएंस फीस से 299.13 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस ऐलान के बाद IRCTC के शेयर में रिकवरी देखी गई है। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में, इसका शेयर 29 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 650.10 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था। 

Anil dev

Advertising