अमरीकी बाजारों में रौनक, नैस्डैक 6000 के पार बंद

Wednesday, Apr 26, 2017 - 09:12 AM (IST)

न्यूयॉर्कः ट्रंप सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। टैक्स रिफॉर्म पर एलानों की उम्मीद में अमरीकी बाजार में जश्न देखने को मिला है। कल के कारोबार में नैस्डैक ने पहली बार 6000 का आंकड़ा पार करते हुए बंदी की। टैक्स रिफॉर्म पर एलानों की उम्मीद और शानदार नतीजों से अमरीकी बाजारों में जश्न देखने को मिला है। कल के कारोबार में डाओ में 250 अंकों का उछाल देखने को मिला जबकि नैस्डैक 6000 के पार बंद हुआ। कैटरपिलर, मैक्डॉनल्ड के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। यही नहीं अब तक आए 75 फीसदी कंपनियों के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। वहीं आज ट्रंप टैक्स रिफॉर्म पर बड़े एलान कर सकते हैं जिसको लेकर भी बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। उधर कल यूरोपीय बाजार भी तेजी के साथ बंद हुए वहीं अमरीका में घरों की कीमतें उम्मीद से ज्यादा बढ़ीं है जबकि सोना में गिरावट देखने को मिली है और ये 1265 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 232.23 अंक यानी 1.12 फीसदी बढ़कर 20996.12 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 14.46 अंक यानि 0.61 फीसदी चढ़कर 2388.61 पर और नैस्डेक 41.67 अंक यानी 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 6025.49 पर बंद हुआ।
 

Advertising