सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें आज के भाव

Monday, Dec 14, 2015 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में आई गिरावट से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए लुढ़ककर 25,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी लगातार तीसरे कारोबारी दिवस पर गिरावट के साथ 150 रुपए फिसलकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 33,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर 6.7 डॉलर उतरकर 1067.6 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 9.3 डॉलर नीचे 1066.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

कारोबारियों ने बताया कि अमरीका में ब्याज दरों में बढ़ौतरी की मजबूत संभावना के बीच पीली धातु पर दबाव बना हुआ है। ब्याज नहीं देने वाले सोने में निवेशकों की रुचि कम हुई है। वहां फेडरल रिजर्व मौद्रिक नीति की समीक्षा के लिए मंगलवार और बुधवार को बैठक कर रहा है। इसमें लगभग एक दशक बाद पहली बार ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना है। अक्तूबर की पिछली बैठक के बाद से अमरीकी केंद्रीय बैंक कई बार संकेत दे चुका है कि वह दरें बढ़ाने को लेकर गंभीर है। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.07 डॉलर गिरकर 13.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

Advertising