2 साल पूरे होने पर PM मोदी के लिए सबसे बुरी खबर!

Thursday, May 26, 2016 - 06:05 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार के दो साल पूरे होने पर सबसे बुरी खबर आई है। कच्चे तेल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पचास डॉलर तक पहुंच गए हैं। बुधवार को अमेरिका में ब्रेंट क्रूड ने पचास डॉलर प्रति बैरल का आंकड़ा छू लिया। कच्चे तेल का यह सात महीने का उच्चतम स्तर है। 
 
कच्चे तेल का महंगा होना सरकार के लिए न सिर्फ आर्थिक विकास के मोर्चे पर मुसीबत भरा हो सकता है बल्कि इससे महंगाई बढ़ेगी और सरकार को ब्याज दरें दोबारा बढ़ाने पर मजबूर होना होगा, जिससे विकास की रफ्तार थमने का अंदेशा है। फिलहाल सरकार को चालू वित्त वर्ष में 7.5 फीसदी विकास दर का भरोसा है लेकिन यदि तेल की चाल यदि ऐसी ही रही तो न सिर्फ सरकार का व्यापार बढ़ेगा बल्कि वित्तीय घाटा भी बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। इससे आम आदमी को पेट्रोल और डीजल के इलावा रसोई गैस के लिए भी ज्यादा पैसे अदा करने पड़ेंगे।
Advertising