मनरेगा के लिए राशि बढ़ाने पर बोले नारायणसामी, ग्रामीण स्तर पर रोजगार बढ़ाने में मिलेगा

Monday, May 18, 2020 - 10:21 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने रविवार को आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के तहत मनरेगा के लिए राशि बढ़ाने पर जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ की। वहीं निजीकरण को लेकर खरी-खरी भी सुनाई। उन्होंने कहा कि मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ रुपए अतिरिक्त देने के लिए वह वित्त मंत्री के शुक्रगुजार हैं। इससे ग्रामीण स्तर पर रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं, इससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा भी मिलेगा।

इसके अलावा उन्होंने राज्यों के उधार लेने की क्षमता को राज्य जीडीपी के 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने के फैसले का भी स्वागत किया। हालांकि, अधिकतर क्षेत्रों में निजी कंपनियों को पैर जमाने की खुली छूट देने का उन्होंने विरोध किया। साथ ही उन्होंने कहा कि 24 मार्च से लगे लॉकडाउन को खत्म करने या आगे बढ़ाने के बारे में राज्य मंत्रिमंडल की सोमवार को होने वाली बैठक में निर्णय किया जाएगा। 

jyoti choudhary

Advertising