नारेडको ने सीमेंट पर जीएसटी घटाने की मांग की

Saturday, Mar 02, 2019 - 12:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भू- संपदा क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) ने सस्ते आवास पर वस्तु एवं और सेवा कर (जीएसटी) कम करने के सरकार के कदम की सराहना करते हुए कहा कि सीमेंट पर भी जीएसटी की दर भी घटायी जानी चाहिए। जीएसटी परिषद ने सस्ते आवास जीएसटी दर एक प्रतिशत और 45 लाख रुपए की कीमत तक आवास पर जीएसटी पांच प्रतिशत करने की घोषणा की है। नई दरें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी।

नारेडको के अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता समेलन में कहा कि जीएसटी की दर में 12 प्रतिशत और 8 प्रतिशत की कमी निश्चित रूप से घर खरीदारों के लिए एक बड़ी खुशी है। यह उद्योग में भी नई जान डालने वाला कदम है। इससे सस्ते मकानों की बिक्री में तेजी से आएगी। संस्था के उपाध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि सीमेंट पर जीएसटी अभी भी 28 प्रतिशत है जोकि मकानों की कीमतों को प्रभावित करता है। इसे जल्द से जल्द कम करने की जरुरत है।

Isha

Advertising