नाल्को का दूसरी तिमाही में मुनाफा 37% बढ़कर 1,430 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 01:45 PM (IST)
नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) का एकीकृत लाभ 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में 36.7 प्रतिशत बढ़कर 1,429.94 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,045.97 करोड़ रुपए का एकीकृत मुनाफा कमाया था। जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान एकीकृत परिचालन राजस्व बढ़कर 4,292.34 करोड़ रुपए हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,001.48 करोड़ रुपए था।
नाल्को ने अगले पांच वर्षों में एक नया एल्युमीनियम स्मेल्टर और एक कोयला-आधारित बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए 30,000 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है। इसमें से 18,000 करोड़ रुपए स्मेल्टर के लिए और 12,000 करोड़ रुपए तापीय बिजली घर पर खर्च किए जाएंगे। नाल्को अगले पांच वर्षों में महारत्न कंपनी बनने की भी योजना बना रही है। 'नवरत्न' कंपनी, नाल्को, देश की सबसे बड़ी बॉक्साइट, एल्युमिना, एल्युमीनियम और पावर कॉम्प्लेक्स में से एक है। वर्तमान में, इस सार्वजनिक उपक्रम में सरकार की 51.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
