''रियल एस्टेट क्षेत्र में लाल फीताशाही से निपटने की जरूरत''

Saturday, Jul 09, 2016 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज रियल एस्टेट क्षेत्र में लाल फीताशाही और भ्रष्टाचार से निपटने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि सरकार ‘निष्ठा और ईमानदारी’ से काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह बात पी.एच.डी. चैंबर द्वारा ‘आदर्श निमार्ण नियम-2016’ विषय पर आयोजित एक कांफ्रेंस का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा, ‘‘समस्या एजैंसियों के साथ है क्योंकि इमारतों की योजना को पास करने में बेइमानी है। हमें इस सच्चाई से निपटना होगा। इसके अलावा हितधारकों को हर स्तर पर लाल फीताशाही से लडऩे की जरूरत है।’’  

 

उन्होंने कहा कि भारत सरकार निष्ठा और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। मौजूदा प्रधानमंत्री के तौर पर हमारे पास वह व्यक्ति है जो पूरी तरह देश को समर्पित है और इसके अतिरिक्त उनका कोई अन्य हित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कल खत्म हुए उनके 3 साल के कार्यकाल में उन्होंने एक उपराज्यपाल के तौर पर कभी किसी तरह की ‘बेईमानी’ का अनुभव नहीं किया। 

Advertising