नगालैंड सरकार ने किसानों के लिए मोबाइल एप की पेशकश की

Wednesday, Apr 18, 2018 - 12:47 PM (IST)

कोहिमाः नगालैंड सरकार ने मंगलवार को एक इंटरैक्टिव मोबाइल ऐप की पेशकश की है जिस माध्यम से किसान अपनी समस्याओं के समाधान खोज सकते हैं और पौधों के रोग व उसके निवारण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राज्य के कृषि मंत्री जी. काटो अये ने एंड्रॉइड फोन के लिए 'नगाफार्म डॉकटर' एप का शुभारंभ किया।

कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के कृषि विभाग ने दो विशेषताओं के साथ इस एप विकसित किया है ? इसमें एक इंटरैक्टिव हिस्सा है जहां किसान अपने प्रश्न भेज सकते हैं और दूसरे भाग जहां वे पौधों के रोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिसके द्वारा किसान एक-दूसरे के साथ बातचीत कर सकते हैं, जैसा कि व्हाट्सएप में किया जा सकता है।

jyoti choudhary

Advertising