नगालैंड वर्ष 2030 तक 50,000 हेक्टेयर में कॉफी की खेती करेगा

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2016 - 01:52 PM (IST)

कोहिमा: नगालैंड कॉफी बोर्ड ऑफ इंडिया के साझेदारी में वर्ष 2030 तक 50,000 हेक्टेयर में कॉफी की खेती करेगा। नगालैंड सरकार के सचिव वाइ किकहेतो सेमा ने कहा कि प्रदेश भूमि संसाधन विभाग अन्य विभागों के साथ तालमेल में प्रत्येक जिले में व्यापक कॉफी बागान लगाएगा क्योंकि कॉफी बोर्ड के द्वारा प्रदेश को भौगोलिक और स्थलाकृति के दृष्टि से कॉफी के लिए उपयुक्त घोषित किया गया है।

किकहेतो, संयुक्त सचिव ए पी अनंत कुमार की अगुवाई में यहां भूमि संसाधन निदेशालय में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले कॉफी बोर्ड के अधिकारियों के साथ विभाग की साझा बैठक कर रहे थे।  उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों से अनुरोध किया कि प्रदेश के लिए कॉफी बीज का आवंटन बढ़ायें और अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के साथ साथ तकनीकी समर्थन भी प्रदान करें।

स्थानीय किसानों को झूम खेती को छोड़कर कॉफी की खेती में संलग्न होने को प्रोत्साहित करने के विभाग के इरादे को रखते हुए उन्होंने कहा कि झूम खेती से खास लाभ नहीं होता लेकिन कॉफी की खेती ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान में मदद करेगा और ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार लाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News