म्यूचुअल फंड में नवंबर में 36,000 करोड़ रुपए का निवेश

Monday, Dec 12, 2016 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली: निवेशकों ने विभिन्न म्यूचुअल फंड योजना में नवंबर के दौरान 36,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया। इसमें सर्वाधिक प्रवाह इक्विटी और बांड योजनाओं में हुआ। इसके साथ म्यूचुअल फंड योजनाओं में कुल शुद्ध प्रवाह अप्रैल-नवंबर में 3.03 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। इससे पिछले साल की इसी अवधि में यह 1.84 लाख करोड़ रुपए था।

एसोएिशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़े के अनुसार निवेशकों ने पिछले महीने शुद्ध रूप से 36,021 करोड़ रुपए की पूंजी डाली जबकि इससे पूर्व माह में यह 32,334 करोड़ रुपए था। ताजा प्रवाह मुख्य रूप से आय कोष (इंकम फंड) या बांड योजनाओं में योगदान के जरिए हुआ। इसके अलावा इक्विटी में निवेश प्रवाह बना हुआ है।   इंकम फंड में कुल 18,306 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ जबकि इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी योजनाओं में ,07 करोड़ रुपए की राशि लगाई गई। इंकम फंड के तहत सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश किया जाता है।

वहीं ‘बैंलेस फंड’ में 3,632 करोड़ रुपए का निवेश किया गया। इस फंड में इक्विटी और बांड में निवेश किया जाता है। हालांकि आलोच्य तिमाही में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में 69 करोड़ रुपए की निकासी हुई।

Advertising