छोटे शहरों में लोकप्रिय हो रहा है म्यूचुअल फंड, संपत्ति आधार 46 प्रतिशत बढ़ा

Sunday, Jul 30, 2017 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के छोटे शहरों  में म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इन शहरों का म्यूचुअल फंड संपत्ति आधार में योगदान जून के अंत में 46 प्रतिशत बढ़कर 3.5 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। छोटे शहरों के योगदान में वृद्धि का कारण बाजार नियामक सेबी तथा म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एएमएफआई द्वारा उठाए गए कदम हैं। 

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार  म्यूचुअल फंड की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति छोटे शहरों (शीर्ष 15 शहरों को छोड़कर) का योगदान जून 2017 के अंत में बढ़कर 3.54 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया जो वर्ष 2016 के जून के अंत में 2.42 लाख करोड़ रुपए था। फंड्स इंडिया डाट काम की शोध प्रमुख विद्या बाला ने कहा कि भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग काफी आकर्षक वृद्धि चरण से गुजर रहा है। सेबी तथा एएमएफआई के प्रचार-प्रसार से छोटे शहरों में म्यूचुअल फंड के विस्तार में मदद मिली है। 

Advertising