अगस्त में मुचुअल फंड में हुआ रिकॉर्ड 3.9 अरब डॉलर का निवेश

Friday, Sep 08, 2017 - 07:12 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में मुचुअल फंड में रिकॉर्ड 3.9 अरब डॉलर का निवेश हुआ। यह अब तक किसी भी महीने मुचुअल फंड में हुआ सर्वाधिक निवेश है।  मॉर्गन स्टैनली के अनुसार, अगस्त लगातार 17वां ऐसा महीना रहा जिसमें पूंजी का प्रवाह सकारात्मक रहा है। इस महीने घरेलू शेयर बाजार में मुचुअल फंड में 3.9 अरब डॉलर का निवेश हुआ।

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ई.टी.एफ.) को मिलाने के बाद निवेश का आंकड़ा 4.1 अरब डॉलर रहा था। उसने आगे कहा कि इस साल अब तक मुचुअंल फंड में 18.6 अरब डॉलर का निवेश हुआ है जबकि ई.टी.एफ. में 2.6 अरब डॉलर का निवेश आया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि राष्ट्रीय पेंशन योजना (एन.पी.एस.) के पास 3.5 अरब डॉलर के शेयर होने की उम्मीद है जबकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ.) ने शेयरों में निवेश की सीमा 2017-18 में बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया।

ई.पी.एफ.ओ. द्वारा शेयरों में निवेश करने की सीमा 2016-17 में 10 प्रतिशत थी। एनपीएस की पेंशन संपदा जुलाई के अंत में 30 अरब डॉलर रही थी। हमारा आकलन है कि उसकी शेयर संपदा 3.5 अरब डॉलर रही होगी।हमारे आकलन के अनुसार, ई.पी.एफ.ओ. वित्तीय वर्ष 2018 में 250-300 अरब डॉलर का निवेश कर सकता है। इनमें से 57 अरब डॉलर का निवेश इस साल अब तक किया जा चुका है। 

Advertising