बैंकों का आपसी कर्ज सितंबर अंत 46.50 प्रतिशत तक पहुंचा: RBI

Tuesday, Jan 01, 2019 - 11:58 AM (IST)

मुंबईः चालू वित्त वर्ष के सितंबर महीने के अंत तक बैंकों का आपसी कर्ज वित्तीय प्रणाली के कुल कर्ज का 46.50 प्रतिशत रहा। रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी। केंद्रीय बैंक ने सोमवार को जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में कहा कि बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों का एक-दूसरे को दिया गया कर्ज सालाना आधार पर सितंबर 2018 के अंत तक 13.1 प्रतिशत बढ़कर 32,400 अरब रुपए पर पहुंच गया। सितंबर 2017 में यह 28,700 अरब रुपए था।

रिजर्व बैंक ने रिपोर्ट में कहा, ‘‘सितंबर 2018 के अंत तक बैंक ही कुल कर्ज के मुख्य हिस्सेदार बने रहे और कुल कर्ज में इनके आपसी कर्ज की हिस्सेदारी करीब 46.50 प्रतिशत रही।’’ सितंबर 2018 के अंत तक कुल कर्ज में संपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) और म्यूचुअल फंडों की 13.7 प्रतिशत, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की 12.5 प्रतिशत और आवासीय वित्तीय कंपनियों की 9.40 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

Isha

Advertising