टेलीकॉम के बाद अब डायग्नोस्टिक्स सेक्टर में धमाल मचाएंगे मुकेश अंबानी

Monday, Dec 09, 2019 - 01:06 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी टेलीकॉम सेक्टर (रिलायंस जियो) में सफलता के बाद अब डायग्नोस्टिक्स सेक्टर में उतरने की योजना बना रहे हैं। कंपनी ने इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रिलायंस ने अपनी सहायक कंपनी रिलायंस लाइफ साइंसेज (आरएलएस) के जरिए देश में पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए पार्टनरशिप की तैयारी कर रही है।

खबरों के मुताबिक इसके लिए रिलायंस की तरफ से स्थानीय उद्यमी से बातचीत की जा रही है। एक व्यक्ति के मुताबिक, जिसमें उसे 15:85 के रेश्यिो में रेवेन्यु साझा करने का प्रस्ताव मिला है। इसमें 15 फीसदी रिलायंस के पास रहेगा। आएलएस ने पैथोलॉजी लैब का नेटवर्क बनाने की तैयारी कर रही है। शुरुआती दौर में कंपनी 20-30 लैब बनाने की योजना बना रही है। रेवेन्यु शेयर शुद्ध बिक्री के आधार पर होगा। फिलहाल इस बारे में रिलायंस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।

Supreet Kaur

Advertising