मुकेश अंबानी की रिलायंस और बीपी मिलकर खोलेंगे 5500 पेट्रोल पंप

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटेन की बीपी ईंधन के खुदरा कारोबार के लिए संयुक्त उद्यम बनाने पर सहमति जताई। यह संयुक्त उद्यम 5,500 पेट्रोल पंप स्थापित करने और विमान ईंधन एटीएफ की बिक्री करेगा। दोनों कंपनियों ने इस पर सहमति जताई है। एक बयान में दोनों कंपनियों ने कहा, ‘‘हम नया संयुक्त उद्यम बनाने पर सहमत हुए हैं जिसमें देश भर में खुदरा बिक्री के लिये पेट्रोल पंप और विमान ईंधन का कारोबार शामिल होगा।''

संयुक्त उद्यम रिलायंस के मौजूदा करीब 1,400 पेट्रोल पंपों के नेटवर्क और विमान ईंधन कारोबार को आगे बढ़ाएगा। बयान में कहा गया है, ‘‘संयुक्त उद्यम में रिलायंस इंडस्ट्रीज का विमान ईंधन कारोबार भी शामिल होगा। फिलहाल कंपनी देश के 30 हवाईअड्डों पर काम कर रही है।'' नए संयुक्त उद्यम में रिलायंस की 51 प्रतिशत और बीपी की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। बयान के अनुसार इस बारे में अंतिम समझौता इसी साल होगा और यह नियामकीय तथा अन्य औपचारिक मंजूरी पर निर्भर है। सौदा 2020 की पहली छमाही में पूरा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News