मुकेश अंबानी और सैम पित्रोदा NAE में सदस्य निर्वाचित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2016 - 01:51 AM (IST)

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज सैम पित्रोदा को अमरीका स्थित नैशनल एकैडमी आफ इंजीनियरिंग (एन.ए.ई.) में निर्वाचित किया गया है। 

 
एन.ए.ई .ने 80 नए एवं 22 विदेशी सदस्यों की घोषणा करते हुए कहा कि अंबानी को तेल रिफाइनरीज, पेट्रोरसायन उत्पादों एवं संबद्ध उद्योगों में इंजीनियरिंग व कारोबारी नेतृत्व के लिए निर्वाचित किया गया है। वहीं पित्रोदा को भारत के लिए ग्रामीण दूरसंचार ढांचागत विकास के लिए निर्वाचित किया गया है। 
 
एन.ए.ई. ने 232 विदेशी सदस्यों को निर्वाचित किया है जिसमें केवल 10 भारतीय नागरिक हैं। हालांकि 2,277 सदस्यों की अमरीकी सूची में भारतीय मूल के कुछ और लोग भी शामिल हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News