Jio से हफ्ते भर में बढ़ी मुकेश अंबानी की दौलत, बने दुनिया के 24वें अमीर

Tuesday, Apr 04, 2017 - 07:17 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरपर्सन और एमडी मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 29 मार्च तक वे इस लिस्ट में 26वें नंबर पर थे। तब उनकी नेटवर्थ 27.4 अरब डॉलर यानी करीब 1.73 लाख करोड़ रुपए थी। रिलायंस जियो के चलते हफ्तेभर में उनकी दौलत 15,000 करोड़ रुपए बढ़ गई।

बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 4 अप्रैल को अंबानी की नेटवर्थ 29.7 अरब डॉलर यानी 1.96 लाख करोड़ रुपए हो गई। इस इंडेक्स में पहले नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स हैं। उनकी नेटवर्थ 86.1 अरब डॉलर यानी करीब 5.43 लाख करोड़ रुपए आंकी गई। 

जानिए किस की है कितनी दौलत?
- ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अंबानी के बाद ब्राजील के इन्वेस्टर जॉर्ज पाउलो लेमैन हैं, जिनकी नेटवर्थ 29 बिलियन यानी 1.83 लाख करोड़ रुपए है। 
- इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO स्टीव बॉमर का नंबर है, वो 26वें पायदान पर हैं। बॉमर की नेटवर्थ 27.5 अरब डॉलर यानी करीब 1.73 लाख करोड़ रुपए है।

एक हफ्ते में 7 फीसदी बढ़ा RIL का स्टॉक
- एक हफ्ते में RIL के स्टॉक में करीब 7 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। इस दौरान कंपनी की मार्कीट कैप 27,701 करोड़ रुपए बढ़कर 4.46 लाख करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गई। तीसरे क्वार्टर तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप की हिस्सेदारी 46.48 फीसदी है।  

Advertising