MRF: मुनाफा 30.7% घटा, आय 1.1% घटी

Friday, Feb 03, 2017 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एमआरएफ का मुनाफा 30.7 फीसदी घटकर 288.1 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एमआरएफ का मुनाफा 415.6 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एमआरएफ की आय 1.1 फीसदी घटकर 3533 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एमआरएफ की आय 3572 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एमआरएफ का एबिटडा 746.1 करोड़ रुपए से घटकर 566.3 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एमआरएफ का एबिटडा मार्जिन 20.9 फीसदी से घटकर 16 फीसदी रहा है। एमआरएफ के बोर्ड ने एनसीडी के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दी है।

पीवीआरः मुनाफा 20.8% घटा
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में पीवीआर का मुनाफा 20.8 फीसदी घटकर 23.9 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में पीवीआर का मुनाफा 30.1 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में पीवीआर की आय 7.4 फीसदी बढ़कर 537.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में पीवीआर की आय 500.5 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पीवीआर का एबिटडा 82.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 89 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पीवीआर का एबिटडा मार्जिन 16.5 फीसदी के साथ सपाट रहा है।

Advertising