आधार कार्ड को लेकर रेलवे ने दिया अहम बयान

Thursday, Jan 04, 2018 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्लीः रेल टिकट बुक कराने के लिए आधार अनिवार्य नहीं है। रेलवे ने सफाई देते हुए कहा है कि टिकट बुक कराने के लिए ऐसा कोई प्रपोजल नहीं है। दरअसल कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थी कि रेलवे टिकट बुकिंग के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। बुधवार को लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने कहा कि टिकट बुकिंग के लिए आधार को अनिवार्य किए जाने का कोई प्रपोजल नहीं है।

रेल राज्य मंत्री ने साफ किया है कि 1 जनवरी 2017 से स्वैच्छिक आधार पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट में रियायत प्राप्त करने के लिए आधार सत्यापन शुरू की गई है। बता दे कि रेलवे ने पिछले साल अक्टूबर में आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार लिंक कराने पर महीने में 12 रेल टिकट बुक कराने की सुविधा दी है।

Advertising