मोतीलाल ओसवाल की रियल्टी परियोजनाओं में 1,000 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना

Thursday, Dec 23, 2021 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्लीः मोतीलाल ओसवाल समूह की रियल एस्टेट कंपनी मोतीलाल ओसवाल रियल एस्टेट (एमओआरई) ने अगले साल मार्च तक जमीन-जायदाद से जुड़ी परियोजनाओं में 1,000 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई है। एमओआरई ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद पिछले 18 महीने के दौरान कई परियोजनाओं में कुल 1,200 करोड़ रुपए के निवेश के लिए प्रतिबद्धता जताई है। 

कंपनी के अनुसार, "ये निवेश चेन्नई में कासाग्रैंड ग्रुप और रेडियंस रियल्टी, मुंबई में अश्विन शेठ ग्रुप और मैराथन ग्रुप, पूर्वांकरा ग्रुप, श्रीराम प्रॉपर्टीज, पैसिफिक ग्रुप और बैंगलोर में कासाग्रैंड ग्रुप और हैदराबाद में फीनिक्स ग्रुप के साथ किया गया है।" कंपनी नयी परियोजनाओं के तहत इन शहरों में किफायती/मध्यम आय वाले आवासीय खंड में प्लॉट, विला और अपार्टमेंट का निर्माण करेगी। इसमें कुछ व्यावसायिक परियोजनाओं में भी निवेश शामिल है। 
 

jyoti choudhary

Advertising