मदर डेयरी का दूध फिर हुआ महंगा

Friday, Jul 15, 2016 - 08:04 PM (IST)

नई दिल्ली : डेयरी क्षेत्र की कंपनी मदर डेयरी का दूध शनिवार से एक रुपए प्रति पैकेट महंगा हो जाएगा। कंपनी ने आज बताया कि कल से दिल्ली-एनसीआर में एक लीटर वाले फुल क्रीम दूध की कीमत 48 रुपए से बढ़कर 49 रुपए और आधे लीटर वाले की कीमत 24 रुपए से बढ़कर 25 रुपए हो जाएगी। आधे लीटर प्रीमियम फुल क्रीम के दाम 25 रुपए से बढ़कर 26 रुपए, एक लीटर और आधे लीटर वाले टोन्ड दूध के दाम क्रमश: 38 रुपए से बढ़कर 39 रुपए और 19 रुपए से बढ़कर 20 रुपए हो जाएंगे।
 
इसी तरह एक लीटर वाला डबल टोन्ड दूध 34 की बजाय अब 35 रुपए का और आधा लीटर दूध 17 की बजाय 18 रुपए का मिलेेगा। बिना मलाई वाले आधा लीटर दूध की कीमत 15 रुपए से बढ़कर 16 रुपए हो गई है। उसने बताया कि एक लीटर टोकन दूध और आधे लीटर गाय के दूध के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और यह पहले के क्रमश: 36 रुपए और 20 रुपए पर अपरिवर्तित हैं। 
Advertising